
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः चावला कालोनी स्थित अग्रसेन भवन में सोमवार रात वस्त्र व्यापार मंडल ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में खास बात यह थी कि इसमें कोई भी राजनीतिक हस्ती को आमंत्रित नही किया गया। सभी व्यापारियों ने आपस में गले लगकर व फूल बरसा कर होली खेली। ब्रज के गीतों पर सभी ने जमकर ठुमके लगाए। वस्त्र व्यापार मंडल के प्रधान संजय गुप्ता ने आए हुए सभी व्यापारियों को चंदन का टीका लगाकर और सम्मान का प्रतीक पटका भेट कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान संजय गुप्ता ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी व्यापारी भाई एकजुट होकर रहे। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी अपनी अपनी राय जरूर दे कि वस्त्र व्यापार को कैसे ग्रोथ किया जाए ताकि देश की जीडीपी बढाने में योगदान दिया जा सके।
इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राधा कृष्ण की सुन्दर – सुन्दर झांकियां आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही। बरसाने की लठ्ठमार होली का सभी ने जमकर आनंद लिया। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने कई घंटों तक खूब जम कर फूलों की होली खेली। इस होली मिलन समारोह में आसू चावला,राजीव गोयल,विजय आर्य,विजय विरमानी,संजीव, सीताराम,संदीप मंगला आदि व्यपारी मौजूद रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)