
-टीम ने की अस्पताल में मौजूद सुविधाओं की सराहना
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद, 9 नवम्बरः वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग तथा वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पांच देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एकॉर्ड हेल्थ पार्टनर था। प्रतियोगिता से पहले वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग के चेयरमैन रोमियो डेसा और वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के चेयरमैन संतोष अग्रवाल ने एकॉर्ड अस्पताल का दौरा किया। मरीजों के लिए अस्पताल में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की सराहना की।
अस्पताल चेयरमैन डॉ. प्रबल रॉय ने कहा की हमारा प्रयास मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का है। इस दिशा में तेजी से कार्य जारी है। न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता ने कहा की एकॉर्ड अस्पताल न्यू टेक्नोलॉजी पर कार्य रहा है। अस्पताल के ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एंड स्पोर्ट्स इंजरी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. युवराज कुमार ने बताया कि दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में एकॉर्ड हेल्थ पार्टनर था। इस अवसर अस्पताल नेफ्रोलोजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार ने सभी का अस्पताल पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)