
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद,07 सितम्बर: लायंस क्लब फरीदाबाद एवर शाइन की 21वी इंस्टालेशन सेरेमनी आयोजित की गई। लायन तरुण खरबंदा ने मीटिंग का शुभारंभ किया। लायन नरगिस गुप्ता पूर्व जनपथ अध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर परीसा गर्ग ने इन्वोकेशन पढ़ी। लायन आर सी खंडेलवाल चेयरमैन ने विधिवत रूप से आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और लायन विष्णु गोयल मंच संचालक रहे। इस अवसर पर लायन अनिल अरोड़ा डिस्टिक्ट गवर्नर ने लायन रमन गर्ग को प्रधान , लायन कुलदीप कालरा को सचिव, विजय गुप्ता को कोषाध्यक्ष वा अन्य क्लब के 15 मेंबर्स को डायरेक्टर वा अन्य पदों की शपथ दिलाई व आशा व्यक्त कि वे जरूरतमंद लोगों के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे।
लायन रमन गर्ग प्रधान ने सभी क्लब मेंबर व आये हुए अतिथिगण को विश्वास दिलाया कि वे मेंबर्स के सहयोग से जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करेंगे व भाईचारा को बढ़ाएंगे। इस मौके पर 21 अध्यापकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूनम कालरा ने अध्यापकों के महत्व पर प्रकाश डाला। वीएस कुकरेजा पूर्व जनपथ अध्यक्ष ने चार नए मेंबर्स को शपथ दिलाई व सभी नए मेंबर्स को लायन अनिल मेहता ने प्रायोजित किया। लायन तेजपाल खिल्लन पूर्व जनपथ अध्यक्ष ने नई टीम को बधाई दी व क्लब में हो रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की। उनके आह्वान पर क्लब के पांच मेंबर्स लायन सतीश परनामी, लायन विष्णु गोयल, लायन तरुण खरबंदा, लायन आर सी खंडेलवाल व लायन रमन गर्ग एम जे एफ बने।

इस अवसर पर लायन प्रदीप सिंघल, लायन एन के गुुप्ता उप जनपथ अध्यक्ष ने नई टीम को बधाई दी। लायन ओंकार सिंह रेनू, रवि बोहरा, मुकेश अरोरा, नरेंदर छाब्बरा जे पी गुप्ता, आर के बंसल, आर पी ओझा, आर के चिलाना, अशोक अरोरा, राजेश गुप्ता, बंसीधर मखीजा, राजेंद्र कालरा, जयदिप कटियाल, मनोज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजेश शर्मा, प्रोफेसर सतीश आहूजा, जे ऐम मल्होत्रा आदि ने नई टीम को बधाई दी। इस मौके पर नेहा गर्ग लायन सतीश परनामी, लायन तरुण खरबंदा, आर के गोयल, अनिल मेहता, विनोद गर्ग, रवि मनचंदा, सुरेंदर कुमार सिंह, सी पी तनेजा, आर के मल्होत्रा ने सभी का धन्यवाद किया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)