
-कोलकता के भजन गायक श्याम अग्रवाल के भजनों पर लोगों ने जमकर किया नृत्य
-बरेली की गायिका अंजली द्विवेदी ने भी अपने भजनों से श्रृद्धालुओं को किया मंत्र-मुग्ध
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः शहर के अग्रवाल कॉलेज प्रागंण में शनिवार रात चतुर्थ श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव बेहद हर्षोउल्लास के साथ मनाया। महोत्सव में ज्योति प्रचंड परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई भाजपा नेता टिपर व ग्वालियर से आए महाराज श्याम अग्रवाल ने संयुक्त रूप से की। महोत्सव में पहले शहर भर में गाजे-बाजे के साथ निशान यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान खाटू श्याम के संकीर्तन में बेहद उत्साह के साथ हिस्सा लिया। महोत्सव का आयोजन श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया।
महोत्सव के इस मौके पर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, राव रामकुमार, कांग्रेस नेता मनोज गोयल, गिरीश भारद्वाज, भाजपा नेता लखन बैनिवाल, ट्रांसपोर्टर संत गोपाल गुप्ता सहित विभिन्न राजनैतिक पार्टियों नेता व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद हुए। इस दौरान ट्रस्ट के चेयरमैन श्याम सुदंर गोयल, प्रधान भूषण गोयल,प्रदीप गुप्ता, यतिन गोयल, विपिन शर्मा, महेंद्र कुमार बंसल, मुरारी लाल गर्ग आदि ने आए हुए अतिथियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम की शुरूआत मंच संचालक रामदास भैय्या द्वारा गणेश वंदना से की गई। इसके उपरांत पंडित विष्णु शास्त्री ने खाटू श्याम के चरणों में भजन के माध्यम से अपनी हाजिरी लगाई। इसके बाद शहर के नीतिन श्याम दीवाना ने अपनी शानदार आवाज में भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान कोलकता के श्याम अग्रवाल ने जहां एक ओर अपनी मधुर आवाज से खाटू के भजनों की शानदार प्रस्तुति की, वहीं दूसरी ओर सुदंर-सुदंर झांकियों को लेकर भी उन्होंने अपने भजनों से लोगों को नृत्य करने के लिए मजबूर कर दिया। इस मौके पर बरेली की भजन गायिका अंजली द्विवेदी, जयपुर के मुकेश व ग्वालियर के मनोज शर्मा ने खाटू श्याम के भजनों की शानदार प्रस्तुति की।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)