
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था लक्ष्य वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा , ब्राह्मण वाडा स्थित स्नेह शिशु विद्या मंदिर स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरेंद्र भाटी ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने लक्ष्य वेलफेयर फाउंडेशन की सरहाना करते हुए कहा कि संस्था शहर में सामाजिक कार्यो में बढचढ कर अपना योगदान दे रही हैं। इस अवसर पर फरीदाबाद आईएमए वूमेन की टीम डा. दीपा गुप्ता ,डा.मनीषा ,डा. रीता, डा. गुलयानी की ओर से मिशन पिंक हेल्थ के अंतर्गत लगभग 160 बच्चो का हीमोग्लोबीन चेक किया गया और अपने व्याख्यानों में बच्चो को हेल्थ हाइजीन, एनीमिया कन्ट्रोल, आंखों की सुरक्षा के लिए उपाय बताए।

लक्ष्य वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से डा. चक्र पाल मेंदीरत्ता, सुनील मंगला , दिनेश मंगला, विकास बब्बर, कविता मंगला , रेणु गोयल , पूनम मंगला उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य राकेश गुप्ता ने की। इस अवसर पर बच्चो ने अनेक सांस्कृतिक व देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)