
–रोटरी डिस्ट्रिक 3011 के बैनर तले रोटरी एनआईटी व एनआईटी नेक्स्ट ने लगाया टीवी जागरुकता शिविर
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबाद,21 अक्तूबर : रोटरी डिस्ट्रिक 3011 ने पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान 2025 तक टीबी मुक्त देश के तहत दिल्ली, गुरुग्राम व फरीदाबाद को टीबी मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 की टीम में डीजी अशोक कंटूर, पीडीज आशीष घोष, डा. कुसुम चौपड़ा, रो. आशा, व को चेयरमैन वीरेंद्र मेहता शामिल हैं जिनके मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस प्रोजैक्ट के को-चेयरमैन रोटेरियन वीरेंद्र मेहता ने बताया कि इस अभियान को चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है जिसमें पहले मरीज का पता लगाने के लिए निशुल्क जांच की जा रही है तथा इसके बाद टीबी ग्रसित मरीज को दवाईयां व डाइट निशुल्क दी जाएगी। इसके लिए जगह-जगह सरकारी स्कूलों व स्लम क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर जागरुकता शिविर लगाए जा रहे हैं और आज इसी कड़ी में ऑटो पिन औद्योगिक एरिया में टीबी जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में स्लम क्षेत्र की महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में बीके अस्पताल के डा. जगदीश पाराशर, डा. अनीता टंडन, अर्बन हेल्थ सेंटर, मुजेसर,आकाश त्यागी व रोटेरियन अमित आर्य उपस्थित रहे। कैंप का संयोजन प्रोजैक्ट चेयरमैन वीरेंद्र मेहता ने किया तथा उनके साथ रोटेरियन कुलदीप साहनी, रोटरी एनआईटी के प्रधान सुनील खंडूजा, राजन गेरा, रोटरी एनआईटी नेक्सट के प्रधान अमित आर्य की भी प्रमुख भूमिका रही। इस मौके पर रोटेरियन वीरेंद्र मेहता ने बताया कि डीजी अशोक कंटूर के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है तथा लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ उन्हें रोग से मुक्ति दिलाने के लिए पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए लोगों से सहयोग की भी अपील की। उन्होंने कहा कि रोटरी टीबी के मरीजों को गोद लेगा तथा स्क्रीनिंग से लेकर डाइट व दवाईयां सभी निशुल्क दिए जाएंगे इसलिए लोग आगे आकर जांच करवाएं।

उन्होंने कहा कि कई लोग पूरी डाइट न मिलने के कारण दवाईयां बीच में छोड़ देते हैं इसलिए रोटरी डिस्ट्रिक 3011 ने सभी मरीजों को निशुल्क डाइट देने का भी निर्णय लिया। उन्होंने इस अभियान में सहयोग कर रहे सभी रोटेरियन्स, सरकारी व गैर सरकारी लोगों का भी आभार व्यक्त किया। कैंप में शामिल होने वाली महिलाओं ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि इससे पहले वे टीबी को लेकर जागरुक नहीं थे परंतु आज के कैंप से उन्हें काफी जानकारी मिली है और वे भी अपने आसपास के लोगों को इसे लेकर जागरुक करेंगे। महिलाओं ने इस जागरुकता कैंप के लिए सभी रोटेरियन्स व डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)