
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबाद,19 अक्तूबर: रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद ट्यूलिप द्वारा 20 अक्टूबर और 21 अक्तूबर को दिवाली मेला का आयोजन कम्युनिटी सेंटर सैक्टर- 15 में किया जाएगा। क्लब की प्रधान डा. निधि अग्रवाल ने बताया कि इस लाइफ स्टाइल मेले में महिला उद्यमी भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि उनके क्लब का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिला उद्यमियों को प्लेटफॉर्म देना है। उन्होंने बताया कि इस मेले में 5 एनजीओ भी हिस्सा लेंगी तथा एक स्टाल नगर निगम द्वारा लगाया जाएगा जिसमें वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर नगर निगम की तरफ से जानकारी दी जाएगी। निधि अग्रवाल ने बताया कि उनका प्रयास है कि उनके इस दो दिवसीय मेले में भी जीरो वेस्ट का ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता व मेयर सुमनबाला बतौर मुख्य अतिथि व सम्मानीय अतिथि उपस्थित रहेंगे और मेले का विधिवत उदघाटन करेंगे। इस मौके पर रोटरी क्लब ट्यूलिप द्वारा डेंटल चैकअप के लिए वैन भी लगाया जाएगी तथा मेले में दांतों की जांच की जाएगी। निधि अग्रवाल ने बताया कि जो फंड मेले से एकत्रित होगा उसको क्लब के आगामी सामाजिक प्रोजैक्ट में लगाया जाएगा। इस मौके पर सोनिया लूथरा ,मुक्ति,मीनू गुप्ता प्रियंका मदान ,बबिता ,पूजा गुप्ता ,मधु, रेखा ,ममता ,निधि गुप्ता ,प्रिया क्लब के अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।
(योगेश अग्रवाल.9810367590)