
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद:रोटरी ब्लड बैंक फ़रीदाबाद द्वारा एफ़ आई ए सभागार मे आयोजित वर्ष 2019-20 तथा 2020-21 के वार्षिक समारोह मे रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद एनआईटी को आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस की ट्राफी से नवाजा गया।
रोटरी क्लब फ़रीदाबाद एनआईटी को वर्ष 2019-20 में चलायी गई उल्लेखनीय रक्त दान मुहिम के लिए इस अवाॅर्ड से सुशोभित किया गया। मार्च 2020 मे जब करोना से लोग भयभीत थे तब रोटरी क्लब फ़रीदाबाद एनआईटी के सदस्यों ने इस समय बढचढ कर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया और इसमे सबसे सक्रिय योगदान रहा प्रेम पसरिचा, सुनील मंगला, अश्वनी झांब तथा जसबीर सिंह आदि सदस्यों का।
इस अवार्ड को प्राप्त करने के बाद तत्कालीन अध्यक्ष विवेक सूद ने कहा ये अवार्ड उन सब महान रक्त दाताओं को समर्पित है जिनहोने हमारी एक आवाज़ पर करोना कल मे रक्तदान किया।

इसके अतिरिक्त इस मुहिम को जारी रखने हेतु वर्ष 2020-21 के लिए नीरज गुप्ता तथा अश्वनी झांब को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया
रोटरी गवर्नर अनूप मित्तल ने इस समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की और रोटरी ब्लड बैंक फ़रीदाबाद की सराहना की
इस अवसर पर रोटरी क्लब एनआईटी से सुनील मंगला, संजय जुनेजा, जे एस कलसी अश्वनी झंब, नीरज गुप्ता प्रेम पसरिचा,वीरेंद्र चक्रवर्ती आदि भी मौजूद रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)