
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद,16 अगस्त: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस दया चौधरी को पंजाब स्टेट कंज्यूमर कमिशन में प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि ट्राइसिटी में पहली बार स्टेट कंज्यूमर कमीशन में किसी महिला को प्रेसिडेंट बनाया गया है। जस्टिस दया चौधरी इसी साल हाईकोर्ट से रिटायर हुई है। वह 5 दिसंबर 2007 को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायाधीश बनी थी। वह बार एसोसिएशन जज बनने वाली पहली महिला थी। वह हरियाणा एंड पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में न्यायाधीश बनी थी। वह असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया भी रह चुकी है।
वेद प्रकाश मालिक एडवोकेट ने बताया कि जस्टिस दया चौधरी फरीदाबाद व पलवल की निवासी है। इसी वजह से फरीदाबाद व पलवल के वकीलों में उनकी नियुक्ति को लेकर ज्यादा खुशी की लहर है। बार एसोसिएशन के वकीलों ने उनकी नियुक्ति पर खुशी जाहिर की है।
इस मौके पर वेद प्रकाश मालिक एडवोकेट,विवेक रावत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, नरेंद्र शर्मा एडवोकेट, रमेश नागर,देवेंद्र यादव एडवोकेट,सचिन एडवोकेट व रविंदर एडवोकेट आदि अधिवक्ताओं ने भी बधाई दी।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)
विज्ञापन
