
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ःचावला कॉलोनी स्थित रावल किड्स पैराडाइज स्कूल में लोहड़ी उत्सव मनाया गया। स्कूल प्रिंसिपल रचना बिंद्रा ने पारंपरिक रीति से आग जलाकर पर्व का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने पंजाबी धुनों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
इसके बाद बच्चों ने पावन अग्नि के चारों ओर चक्कर लगाए और मूंगफली, गज्जक, रेवड़ी, खील आदि की आहुति दी। ने प्रदूषण समस्याओं से संबंधित भाषण देकर अपने सभी साथियों को इस समस्या से बचाव के उपाय भी बताए। इस अवसर पर रचना बिंद्रा ने बच्चों को इस त्योहार की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लोहड़ी पंजाब प्रांत का त्योहार होते हुए भी अन्य राज्यों के दिलों में बसता है। ये त्योहार हमें अनेकता में एकता की सीख देता है। इस अवसर पर बच्चों ने आकर्षक वेशभूषाओं में सजकर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए और लोहड़ी की बधाईयां दी।