
रोटरी क्लब फरीदाबाद नेक्सट ने रोटरी ब्लड बैंक के साथ लगाया रक्तदान शिविर
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबाद,12 फरवरी : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद नेक्सट ने रोटरी ब्लड बैंक के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन सैक्टर-4 स्थित पीपी स्टील में किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे। इस मौके पर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि एक यूनिट रक्त से कई लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती है इसलिए रक्तदान जरूर करें। क्योंकि रक्त का कोई अन्य स्त्रोत नहीं है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में हमेशा रक्तदान के लिए लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है और यही कारण है कि कोरोना के समय में भी लोगों ने रिकॉर्ड रक्तदान किया। इस अवसर पर माता मालती मोहिंद्र सिंह सिंघल की तीसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग किया गया। स्व. माता मालती पंजाब गर्वमेंट से गरीब कन्याओं को शिक्षित करने के लिए अवार्ड से भी नवाजी गई थीं तथा कई सामाजिक धार्मिक संस्थाओं से जुड़ी हुई थीं। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भी उनकी पुण्य तिथि पर उन्हें नमन किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा अजरौंदा मंडल के अध्यक्ष कुलदीप साहनी के अलावा, प्रेम पसरीचा, एचएल भूटानी, दीपक प्रसाद,एमके मेहतानी, सुनील मंगला, जितेंद्र अरोड़ा, वासदेव अरोड़ा, विपिन चंदा, सुनील खंडूजा, दिनेश छाबरा, वीरेंद्र चक्रवर्ती, टोनी पहलवान, समीर सपरा, संजय अग्रवाल, सतीश बंसल, मोहिंदर तनेजा, इशिता, जैसलीन, प्रत्यक्ष, रमा सरना, ऊषा किरण, डिंपल, खुशबू गुुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर रोटरी क्लब फरीदाबाद नेक्सट के प्रधान नवीन पसरीचा व क्लब की प्रथम महिला रचना पसरीचा ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्त की कमी से फरीदाबाद न जूझे इसके लिए लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान करने की जरूरत है। इस मौके पर कुलदीप साहनी ने सभी रोटेरियन्स व गणमान्यजनों से रक्तदान शिविर में सहयोग करने के लिए उनका धन्यवाद किया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)