
नवभास्कर न्यूज.बल्लबगढ़ः मुख़ा मुखम् मंच बल्लबगढ़ द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। मंच के अध्यक्ष ललित गोयल एवं महासचिव ओमदत्त शर्मा ने बताया कि 14 जून को पूरे विश्व में रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव, 75 वें वर्ष, के अंतर्गत रक्तदाता दिवस पर नुक्कड़ नाटकों की श्रृंखला आयोजित की गई। नुक्कड़ नाटकों की इस श्रृंखला को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ने एक साथ 25 नगरों में 75 स्थानों पर स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया।

नाटक के निर्देशक सुंदरलाल छाबड़ा ने बताया कि बल्लबगढ़ में नुक्कड़ नाटक का मंचन कल्पना चावला सिटी पार्क, अग्रसेन भवन के पास, चावला कॉलोनी एवं सेक्टर 3 की मार्केट में किया गया। नाटक में सुरभि, स्वप्निल, कबीर, धन्नजय, आर्यन, अभिषेक एवं जयंत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नुक्कड़ नाटक में रक्तदान की आवश्यकता एवं महत्व को दर्शाया गया। उपस्थित दर्शकों ने नाटक को बड़े ही ध्यान से देखा एवं रक्तदान के लिए प्रेरणा ली। नाटक मंचन में नगर की प्रसिद्ध अग्रवाल समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, पंकज सिंगला, ललित मित्तल, सचिन अग्रवाल, दिनेश मंगला, वरिष्ठ रंगकर्मी नरेश ठाकुर एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)