
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः श्री राधे मित्र मंडल बल्लभगढ़ द्वारा शिव मंदिर चावला कॉलोनी में होली महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर मंडल के सदस्य वीना गुप्ता, अनुराधा शर्मा, सुषमा अग्रवाल, अंजू रोक्का, आर्ची वर्मा व देवेन्द्र होलकर ने होली के भजन ‘रंग डार गयो री मोपे सावरां’ व ‘मेरो खोए गयो बाजू बंद के रसिया होली में’ प्रस्तुत किए जिन्हें सुनकर आए हुए सभी भक्तजनों ने जमकर आनंद लिया। इस अवसर आचार्य प्रेम प्रकाश कटारा (बरसाना वाले) ने बृज की होली का महत्व बताया। इस होली महोत्सव में कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव पराग शर्मा, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, सोनू चौधरी, प्रवीण गर्ग, राकेश गुप्ता, हरिओम गर्ग, राजू गोयल, मूल चन्द मंगला, ललित मित्तल, गिरधारी गुप्ता, राकेश बंसल, मनीष, गौरव गर्ग, रामावतार मंगला, कन्हैया गर्ग, लोकेश अग्रवाल, राकेश गोयल, रोहताश नरवार, सुषमा मित्तल, चंचल गुप्ता, खुशबू मित्तल, भूमिका अग्रवाल, अनिता गुप्ता, रेनू गुप्ता, सुधा तायल, लता बंसल व अनिता गोयल मुख्य रूप से उपृस्थित रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)