
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ःश्री राधे मित्र मंडल, चावला कॉलोनी, बल्लबगढ़, द्वारा किया जाने वाला मासिक संकीर्तन माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना बीमारी की रोकथाम हेतु सामाजिक दुरी बनाने की आदेशो की पालना करते हुए इस माह किसी एक सदस्य के घर पर ना करके यूट्यूब चेनल श्री राधा पर रविवार को दोपहर 1 बजे से प्रसारित भैया गोविन्द भार्गव जी की भजन संध्या के माध्यम से सभी सदस्यों ने अपने अपने घरों पर अपने परिवार सहित आनंदपूर्वक किया। संस्था के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था प्रत्येक माह संकीर्तन के लिए इच्छुक सदस्य के घर पर निशुल्क कीर्तन करते है। इस माह विश्व व्यापी महामारी व माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा समाज के नागरिकों से सामाजिक दुरी बनाये रखने के आह्वान को मद्ददेनजर रखते हुए इस माह संकीर्तन के लिए यूट्यूब चैनेल श्री राधा के माध्यम से भैया श्री गोविन्द भार्गव जी की भजन संध्या का लाइव प्रसारण किया गया व संस्था के सभी सदस्य अपने अपने घरों पर इस भजन संध्या के प्रसारण से जुड़े व सभी ने इस कीर्तन का लाभ उठाया। सभी नेे विश्व व्यापी महामारी कोरोना से जल्द से जल्द छुटकारे की कामना करते हुुुए राधारानी से प्रार्थना की। आचार्य प्रेम प्रकाश कटारा, लोकेंदर शास्त्री, प्रदीप कुमार शर्मा, दिनेश मंगला, लोकेश सिंगला, नितिन मित्तल, पारस अग्रवाल, अनुराधा शर्मा, वीना गुप्ता व तुलसी सिंगला आदि मुख्य रूप से जुड़े रहे।
योगेश अग्रवाल.9810366590
