
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबाद,25 अक्तूबरः विवेकानंद शिला स्मारक और विवेकानंद केंद्र मुख्यालय कन्याकुमारी फरीदाबाद शाखा के द्वारा युवा प्रेरणा प्रतियोगिता का आयोजन श्री रघुनाथ मंदिर सेक्टर 28,फरीदाबाद में किया गया। अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ के विद्यार्थियों ने प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत गुप्ता के मार्गदर्शन में इन प्रतियोगिताओं में भागीदारी की। स्वामी विवेकानंद शाखा फरीदाबाद के द्वारा विद्यार्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित वीडियो क्विज, ग्रुप डिस्कशन, एटलस तथा खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ के विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया और दो विद्यार्थियों ने सांत्वना पुरस्कार भी जीते। निकिता (बीकॉम ऑनर्स फाइनल ईयर) की छात्रा ने प्रथम स्थान, निकिता शर्मा (एम. कॉम) ने द्वितीय स्थान, नरेंद्र (विवोक एसडी) में तृतीय स्थान प्राप्त किया। लक्ष्मी (बीकॉम सीए सेकंड ईयर) की छात्रा ने तथा हिमिका (बीकॉम सीए सेकंड ईयर) की छात्रा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किये। प्रथम पुरस्कार 2100 रु, द्वितीय पुरस्कार 1100रु तथा तृतीय पुरस्कार 700रु, सांत्वना पुरस्कार 500रु था।
प्राचार्य डॉ कृष्ण कांत गुप्ता ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्री रामकृष्ण परमहंस और मां शारदा के आशीर्वाद और स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा से विद्यार्थियों के जीवन को सार्थक बनाना था। वाणिज्य विभाग से डॉ. रेखा सैन (सहायक प्रवक्ता) तथा डॉ. सीमा मलिक प्रेरणा के द्वारा विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में अपना कुशल प्रदर्शन दिखाया। प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत गुप्ता ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया तथा भविष्य में भी इन प्रतियोगिताओं में भागीदारी करते रहने के लिए प्रेरित तथा विवेकानंद जी के कथन “उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” पर प्रकाश डाला।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)