
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः कोरोना महामारी में युवाओं की एक टीम बल्लभगढ़ में अलग ही अंदाज में समाज सेवा का काम कर रही है। युवा अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद की टीम कोरोना से जंग लड रहे समाजसेवियों की हौंसला अफजाई के लिए जगह जगह जाकर इन समाजसेवियों का सम्मान कर रही है। युवाओं की यह टीम अब तक बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लगभग 21 समाजसेवियों को जो लॉक डाउन के दौरान गरीबों को खाना खिला रहे है या अन्य तरीकों से गरीबों को सहायता उपलब्ध कराने का काम कर रही है , उनको स्मृति चिन्ह व उपहार आदि देकर सम्मानित कर चुकी है।
युवा कोरोना महामारी में अग्रवाल वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष अजय मित्तल ने बताया कि समाजसेवियों का हौंसला बढ़ाना और इनका सम्मान करना हमारी युवा टीम का एकमात्र मकसद है। सभी को ऐसे समाजसेवीयो से प्रेरणा लेनी चाहिए और इस संकट की घड़ी मे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा समाज सेवा के काम में लगे अनिल भाटी, कुशल ठाकुर ,मनोज अग्रवाल, मनोज गोयल, चुन्नु राजपूत, राजेश गोयल ,देवराज देव , राकेश वशिष्ठ, कल्लू पंडित, योगेश शर्मा , विकास गोयल आदि सहित अन्य समाजसेवियों को सम्मानित किया गया है। उनकी टीम लगातार ऐसे लोगो की तलाश में जुटी है जो बिना किसी लोभ के गरीबों की सहायता कर रहे हैं । अजय मित्तल ने बताया कि उनकी टीम में युवा अग्रवाल वैश्य समाज के वरिष्ठ उपप्रधान दीपक मित्तल ,संगठन सचिव प्रदीप गुप्ता, महासचिव तरुण ज़िंदल व अखिल मित्तल आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।
योगेश अग्रवाल.9810366590
