
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद(17 फरवरी): जननायक जनता पार्टी जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर व (शहरी)जिला अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज ने गांव मोहना में 300 वर्ष पुरानी चौपाल के जीर्णोद्धार का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। हरियाणा प्रदेश में जननायक जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने प्रदेश भर में डी प्लान के तहत विकास कार्यों की फाइल को मंजूर किया हैै। इसी कार्यक्रम के तहत आज फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ उपमंडल के गांव मोहना में लगभग 300 वर्ष पुरानी चौपाल का जीर्णोद्धार का उद्घाटन गांव के बुजुर्गों से नारियल फोड़कर कराया गया। जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर व अरविंद भारद्वाज ने बताया की जिला फरीदाबाद में विकास कार्यों की कोई भी कमी नहीं रहेगी। वही गांव मोहना में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि अंग्रेजों के टाइम से बनी हुई इस चौपाल कि आज तक किसी भी सरकार ने सुध नहीं ली है । ग्रामीणों ने दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद करते हुए कहा कि युवा सोच के नेता ही प्रदेश का चंहुमुखी विकास कर सकते हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सचिन ठाकुर, राजाराम, जिला प्रवक्ता अनिल खुटैला, जग्गी मेंबर ,सुरेंद्र अत्री, नरेंद्र अत्री, सयौराज कादियान, सुनील शास्त्री, कमल फौजदार, कमल नेताजी,बिजन अत्री , सदनू अत्री ,रोहतास अत्री ,दानी सरपंच, जितेंद्र अत्री ,राहुल अत्री, रविंद्र अत्रि ,प्रदीप अत्री ,सुनील अत्री ,पवन अत्री व प्रताप मेंबर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)