
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः सेक्टर- 59 औद्योगिक क्षेत्र में खुले सीवर के मैनहोल में गिरकर 4 साल के बच्चे की मौत हो गई है। मासूम अपने मां के साथ घर लौट रहा था। मां को बच्चे के सीवर में गिरने का पता ही नहीं चला। काफी देर तक है वह उसे इधर उधर ढूंढती रही। पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया है।
घटना शनिवार देर रात की है। गांव झाड़सेंतली निवासी विकास वर्मा सेक्टर 59 में चाय की दुकान करता है। शनिवार को दुकान बंद करने के बाद उसकी पत्नी सविता और उसके चार बच्चे सभी इकट्ठे होकर घर लौट रहे थे। तभी अचानक 4 वर्षीय बेटा आनंद खुले सीवर के मैनहोल में गिर गया। अंधेरा होने के कारण मां को पता ही नहीं चला कि बच्चा सीवर में गिर गया है। काफी देर तक वह इधर उधर तलाश करती रही किंतु बच्चे का कहीं पता नहीं चला। कुछ देर बाद उसने सीवर में बच्चे की चप्पल तैरती हुई दिखाई दी। इससे उसे अंदाजा लगा कि बच्चा सीवर में गिर गया है। सविता ने शोर मचाकर आसपास खड़े लोगों को बुलाया किंतु कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं आया।इसके बाद उसने अपने पति विकास को फोन करके घटना की सूचना दी। विकास ने सीवर से बच्चे को बाहर निकालने के भरसक प्रयास किए लेकिन वह नहीं निकाल पाया। उसके बाद एक कंपनी में काम करने वाला राहुल सीवर के मैनहोल में उतरा और बच्चे को बाहर निकाला। बच्चे को देर रात सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से ही मां सविता व परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। सविता ने बताया कि आनंद घर में सबका लाडला था। अभी कुछ समय पहले से ही उसने बडे चाव से स्कूल जाना शुरू किया था। स्कूल की.छुट्टियां होने के कारण आनंद उसके साथ दुकान पर आ जाता था।