
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबाद.30 जुलाईः भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने शनिवार को तिगांव में ई असवा ऑटोमोटिव कंपनी की एजेन्सी का रिबन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज का समय इलैकट्रोनिक का है और मेक इंडिया के विजन के साथ माननीय प्रधानमंत्री मोदी भारत को नई बुलंदियों पर पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य कर रहे हैं। ई असवा कंपनी इलैकट्रोनिक आइटम बनाती है। इलैकट्रोनिक स्कूटी, ई रिकशा के दौर के बाद लोगों को पैट्रोल डीजल से राहत मिलेगी। वहीं, प्रदूषण रोकने में भी यह एक बेहतरीन कदम साबित होगा। इसलिए उन्होंने लोगों से कृत्रिम साधनों का प्रयोग करते हए आधुनिकता के युग में कदम रखने का आह्वान किया।

इस मौके पर कंपनी संचालक अनुज ने बताया कि कोई भी भारत में ऐसी कंपनी नहीं है, जो इलैकट्रोनिक ऑटोमोटिव में हमें किसी भी रूप में चैलेंज कर सकें। सुखबीर मलेरना ने कहा कि आधुनिक कृषि युग में भी इलैकट्रोनिक्स का प्रचलन बढ़ा है। मेक इन इंडिया के तहत भारतीय कंपनियों ने कृषि क्षेत्र मं अनेक संयंत्रों का अविष्कार किया है, जो कृषि के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं। अनुज ने बताया कि कोई भी व्यकित हमारी कंपनी को चैलेज नहीं कर सकता, आज का युग इलैकट्रोनिक का है। एजेन्सी मालिक मूलचंद कौशिक एवं जगदीश कौशिक ने इस मौके पर मुख्य अतिथि सुखबीर मलेरना का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कृष्ण सरपंच तिगांव, रमेश शर्मा सरपंच जुन्हेड़ा, भगवत शर्मा पूर्व सरपंच, पंकज पाराशर एडवोकेट, बांके बिहारी, राजेन्द्र शर्मा, पवन वर्मा, प्रमोद सहित आदि लोग मौजूद रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366490)