
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबाद, 25 सितम्बर: भाजपा के जिला महासचिव मुकेश अग्रवाल को अब अग्रवाल वैश्य समाज में नई जिम्मेवारी सौंपी गई है। मुकेश अग्रवाल को अग्रवाल वैश्य समाज का फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का महासचिव नियुक्त किया गया है। मुकेश की इस नियुक्ति पर अग्रवाल समाज में जहां खुशी का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भी मुकेश अग्रवाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे अग्रवाल समाज को और मजबूत करने के लिए अपना अहम योगदान देंगे। इस अवसर पर वार्ड 33 के प्रधान जे पी अग्रवाल, बनवारी लाल गर्ग, ओम बीर गोयल, जे एन अग्रवाल और अजय अग्रवाल भी मौजूद रहे। वहीं मुकेश अग्रवाल ने भी अपनी इस नियुक्ति पर आभार जताते हुए कहा कि वे अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे कि इस जिम्मेवारी का वे पूरी ईमानदारी व मेहनत से वहन करेंगे। बता दें कि अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद ने नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की जिसमें मुकेश अग्रवाल के अलावा वार्ड 33 से जे पी अग्रवाल, 34 वार्ड से सरस गोयल,28 वार्ड से धीरज कुमार गुप्ता, वार्ड 32 से अमित मंगला, वार्ड 6 से विष्णु अग्रवाल को वार्ड अनुसार प्रधान नियुक्त किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला , प्रदेश संगठन मंत्री केदार नाथ अग्रवाल ने सभी नए पदाधिकारियों को शुभ कामनाएं दी।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)

कैप्शन: मुकेश अग्रवाल को अग्रवाल वैश्य समाज का फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का महासचिव नियुक्त करने पर उनका मुंह मीठा करवाकर बधाई देते विधायक नरेंद्र गुप्ता साथ में अग्रवाल समाज के मौजिज लोग।