
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने फरीदाबाद में मानसून की पहली बारिश के दौरान फरीदाबाद विधानसभा के पॉश इलाकों में पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अनदेखी का आरोप लगाया। कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 6 साल में एक भी ऐसा कार्य नहीं किया है,जहां के विकास कार्यों के गिना जा सके।कांग्रेस प्रदेश महासचिव मंगलवार की रात एवं बुधवार को दिन में हुई भारी बारिश के बाद सेक्टर 8 की 2100 वाली पॉकेट में पहुंंचे और लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। भारी बारिश के चलते भरे हुए पानी में फंसे आटो चालकों को भी धक्का मार के पार कराया। शहर की बदहाली पर कौशिक ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा एक तरफ तो फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा कर रही हैै लेकिन दूसरी तरफ सीवर के पानी की व्यवस्था तक नहीं की गई है। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पॉश एरिया सेक्टर 7, 8, 9, 10 ओल्ड फरीदाबाद आदि में जलभराव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक बारिश मेे आज फरीदाबाद की स्थिति यह हो गई है कि न तो लोगों के लिए पैदल निकलने का रास्ता है और नहीं वाहन निकलने का। उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद की स्थिति ऐसी हो गई है कि स्मार्ट तो छोड़ो सिटी कहलाने लायक भी नहीं रहा। पूरे फरीदाबाद शहर का बुरा हाल है हर जगह जलभराव है।इतना ही नहीं शहर में जगह-जगह सीवर का पानी भरा हुआ है इससे बीमारियां फैलने का डर और बढ़ता जा रहा है।कोरोनावायरस दौर में जिला प्रशासन को साफ सफाई प्रमुख स्वच्छता की ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। फरीदाबाद के विधायक को इतनी भी सुध नही क्षेत्र के लोगों एवं उनकी समस्याओं को जाने और उनका समाधान कर सकें।उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद को जरूरत है समस्याओं से छुटकारा दिलाने की स्मार्ट सिटी के नाम पर बेवकूफ बनाने की नहीं। बलजीत कौशिक ने कहा कि अगर जल्द ही जलभराव एवं सीवर की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे और जब तक लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो जाता वह जनता के बीच जाकर लोगों की समस्या प्रमुखता से उठाते रहेंगे। इस मौके पर प्रधान किशन सिंह तेवतिया, कवंर सिंह मलिक, अनिल अरोड़ा अशोक, हरीश अरोड़ा, वीर सिंह, साहब सिंह, हिमांशु अरोड़ा, बृजेश, अनिल कौशिक, सुनील कौशिक व सरदार हरदीप सिंह आदि मौजूद थे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)

