
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः
मानव अधिकार संरक्षण संघ टीम फरीदाबाद द्वारा बाई पास रोड बल्लबगढ़ रोड के किनारे बसे गरीब लोगो को गर्म कम्बल, जर्सी, जैकेट, पैंट शर्ट, महिलाओ को गर्म कपड़ो के साथ सूट, साड़ी ओर बच्चों के कपड़े वितरित किये गये l इसके अलावा कुष्ट आश्रम, गांधी कॉलोनी ओर वहा रोड पर रह रहे रिक्शे वालो को भी गर्म कंबल ओर कपड़े वितरित किये गये l
गौरतलब है कि टीम फरीदाबाद हमेशा लोगो क़ि निःस्वार्थ भाव से सेवा में हमेशा तत्पर रही है ओर आगे भी रहेगी l इस नेक काम में मुख्य रूप से गुलबीर सिंह जिला अध्यक्ष फरीदाबाद .विवेक शर्मा जिला उपाध्यक्ष .हेमराज शर्मा जिला उपाध्यक्ष .इकबाल खान अध्यक्ष पृथला .एडवोकेट सतीश कुमार अध्यक्ष ओल्ड फरीदाबाद .सलीम खान अध्यक्ष तिगांव .रविन्द्र कुमार सचिव बल्लबगढ़ .इरशाद अहमद महासचिव बल्लबगढ़ ने विशेष सहयोग दिया। इस दौरान एडवोकेट जीत कुमार .एड्वोकेट वाई डी शर्मा .एडवोकेट आर सी गोला और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)