
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढः वस्त्र व्यापार मंडल बल्लबगढ़ के सदस्यों ने प्रधान संजय गुप्ता की अध्यक्षता में बल्लबगढ एस. डी. एम. अपराजिता आई. ए. एस. से मुलाकात की ओर एस डी एम महोदया को महीने के आखरी रविवार को बाजार बंद रखने के सभी वर्ग के व्यपारियोंं के आपसी फैसले से अवगत कराया। सभी व्यपारियोंं की महीने के आखरी रविवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की सहमति के हस्ताक्षर की कॉपी ज्ञापन के रूप में संजय गुप्ता ने एस डी एम को सौंंपी।
वस्त्र व्यापार मंडल बल्लबगढ़ के प्रधान संजय गुप्ता की अगुवाई में 5 सितंबर 2020 को बल्लबगढ़ के ब्राह्मण वाडा स्थित निजी कार्यालय पर बल्लबगढ़ के सभी व्यपारियो की एक महापंचायत का आयोजन किया गया था, जिसमे बल्लबगढ़ के सभी बाज़ारो के रिटेल व थोक व्यपारियों ने हिस्सा लिया ओर सभी व्यपारियो ने अपनी समस्यायो को एक दूसरे से सांझा किया। सभी व्यपारियो को कोविड 19 से कैसे बचाया जाय, इस बात पर भी मंथन किया गया। सभी व्यपारियो की बात को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से हर महीने के आखिरी रविवार को अपने अपने संस्थान बन्द रखने का फैसला लिया गया था ओर पूरे बाजार को प्रशासन के द्वारा सेनेटाइज कराने के लिए बात रखी गयी थी। सभी की सर्वसम्मति को जानकर संजय गुप्ता ने प्रशासन को साथ लेने का निर्णय लिया और इस निर्णय को सिरे चढाने के लिए एस डी एम बल्लबगढ़ से मुलाकात की ओर उन्हें व्यपारियो के निर्णय से अवगत कराया। बल्लबगढ़ एस डी एम ने संजय गुप्ता को आश्वासन दिया कि महीने के आखरी रविवार को पूरे बाजार को सेनेटाइज प्रशाशन के द्वारा कराया जाएगा और व्यपारियो के आपसी सहमति से महीने के आखरी रविवार को बाजार बंद रखने के फ़ैसले का आदर करते हुए प्रशाशन द्वारा जो भी उचित सहायता हो सकेगी वो की जाएगी। संजय गुप्ता के साथ राजीव गोयल, प्रदीप मंगला, दीपक गर्ग,पंकज जैन, मूलचंद सिंगला व श्याम सुंदर मित्तल मौजूद रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)