
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में विशिष्ट काम करने के लिए मेंटरेक्स वूमेन की चेयरपर्सन व फाउंडर डायरेक्टर, अर्बन इंटीरियर्स डा. संगीता आहुजा को डा. सरोजनी नायडूृ अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह एशियन अकादमी ऑफ आर्ट्स द्वारा इंटरनेशनल वूमेन्स फिल्म फोरम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। डिजीटल अवार्ड समारोह फेस्टिवल प्रैसीडेंट संदीप मारवाह ने बताया कि यह अवार्ड समारोह अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है। इस मौके पर आईसीएमईआई के सैकेटरी जनरल अशोक त्यागी भी मौजूद रहे।

इस मौके पर डा. संगीता आहुजा ने इस सम्मान के लिए जहां एशियन अकादमी ऑफ आर्ट्स व इंटरनेशनल वूमेन्स फिल्म फोरम का आभार व्यक्त किया वहीं उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार रखे। डा. संगीता आहुजा ने वर्तमान में बच्चियों, युवतियों व महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत चिंतन का समय है क्योंकि हम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे महिलाओं के साथ अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं। 21वीं सदी में महिलाएं खुली हवा में सांस नहीं ले पा रही हैं। उन्होंने कहा कि हर युवती को आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ आत्मसुरक्षा के गुर भी सीखने चाहिए ताकि वह महिला अपराधों को बढऩे से रोक सकें। वहीं उन्होंने माता-पिता से भी अपील की कि वे अपनी बेटियों को अपनी कमजोरी नहीं बल्कि ताकत समझें और उन्हें इस ताकत का अहसास भी करवाएं ताकि बेटियों के आत्मविश्वास में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं काफी सशक्त हो चुकी हैं परंतु कुछ कुंठित मानसिकता के लोग आज भी महिलाओं के सशक्त आस्तित्व को मन से स्वीकार नहीं कर पाते। इसके लिए सोच में परिवर्तन बेहद जरूरी है।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)