
नवभास्कर न्यूज. होडल,(कैलाश मंगला): हसनपुर स्थित मां ओमवती कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के छात्र विकास ने तिरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर अपने कॉलेज व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस सफलता पर कॉलेज स्टॉफ व चेयरमैन ने विकास को बधाई दी और आगे बढने की प्रेरणा दी। कॉलेज की प्रिसिपल डा. संगीता ने बताया कि छात्र विकास ने महाराष्ट्र के रामगढ में आयोजित इंडोर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता को आयोजन 24 मार्च से 27 मार्च तक किया गया था। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी आयोजित प्रतियोगिताओं में विकास का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। विकास की इस सफलता पर कॉलेज के चेयरमैन जय भगवान गोयल ने कहा कि इस प्रकार की छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाना चाहिए। इससे अन्य छात्रों का भी खेलों की ओर मनोबल बढता है। चेयरमैन ने छात्र विकास के साथ स्कूल स्टॉफ को भी बधाई दी । इस मौके पर स्कूल प्रिसिपल डा. रेखा शर्मा, डा. नीलम चौहान, डा. हेमन्त शर्मा, डा. बजरंग, राकेश चौहान के अलावा अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।