
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः भारतीय संस्कृति संगठन ने महाराणा प्रताप सम्मान समारोह में हवन एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया एवं बंजारा समाज को लगभग डेढ़ सौ कंबल और गद्दे भेंट किए। इसमें बंजारा समाज के अलावा कई वह लोग भी थे ,जिनका एमसीएफ फरीदाबाद के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिनकी अवैध रूप से बनी झुग्गी झोपड़ियों को तोड़ दिया गया था।
इस कार्यक्रम का आयोजन राकेश चौधरी (आर्किटेक्ट) ने संगठन के अध्यक्ष कर्नल अरुण दत्ता के निर्देशानुसार किया। राकेश चौधरी ने बताया कि हमारा संगठन प्रत्येक रविवार को हवन और समाज हित के काम करता है तथा आने वाले दिनों में हम अपने संगठन का विस्तार प्रत्येक सेक्टर एवं कॉलोनी में समाज उत्थान, समाज सेवा और सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए करेंगे।
इस कार्यक्रम में संगठन की ओर से विशेष रूप से धर्म देव आर्य, संदीप, राकेश शर्मा, रविंद्र ,गजराज व आशीष मौजूद रहे। वही बंजारा समाज की ओर से पवन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)