
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः अग्रसेन समाज सेक्टर 8 ने महाराजा अग्रसेन रसोई के तहत हुडा मार्किट सेक्टर 8 में गरीब लोगों के लिए भोजन का आयोजन किया। इस “रसोई” का आयोजन अग्रसेन समाज सेक्टर 8 के कार्यकारिणी सदस्य महावीर गोयल ने अपने पौत्र के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कराया।
गौरतलब है कि महाराजा अग्रसेन रसोईं के इस कार्यक्रम को अग्रसेन समाज सेक्टर 8 द्वारा संचालित किया जाता है। महाराजा अग्रसेन रसोई के कार्यक्रम प्रभारी श्याम सुंदर मंगला ने बताया कि इस रसोई के आयोजन के लिए अग्रवाल समाज का कोई भी व्यक्ति अपने घर में किसी महत्वपूर्ण अवसर को यादगार बनाने के लिए अग्रसेन समाज सेक्टर 8 को कम से कम 500 रुपये देकर सहयोग कर सकता है। अगर कोई सदस्य पूर्ण रसोई का खर्चा वहन करना चाहता है तो इसका खर्च 11000 रुपये आता है। पूरे महीने में एकत्रित राशि से महीने के तृतीय रविवार या सुविधानुसार *रसोई* का कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों में भोजन वितरित किया जाता है।
अग्रसेन समाज सेक्टर 8 के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि *रसोई कार्यक्रम* में लगभग 450 लोगों ने रसोई प्रसाद ग्रहण किया एवं इस रसोई कार्यक्रम को सफल बनाने में महावीर गोयल के परिवार के अलावा, सुनित गर्ग, संजय गुप्ता, श्याम सुंदर मंगला, संतोष गर्ग, महेश चंद गुप्ता, वी पी जिंदल, महेश कुमार गुप्ता, पी सी सिंगला, सुंदर गोयल, महेंद्र बंसल, जगमोहन गुप्ता, बृज किशोर तायल, राम निवास गुप्ता, हेमंत अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)