
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः अग्रसेन समाज सेक्टर 8 द्वारा रविवार को हुडा मार्किट सेक्टर 8 में द्वितीय *महाराजा अग्रसेन रसोई* का आयोजन किया गया। इस रसोई के तहत प्रतिमाह लगभग 250 गरीब लोगों को निशुल्क रोटी, सब्जी उपलब्ध कराई जाती है।
अग्रसेन समाज सेक्टर 8 के मुख्य संयोजक सुनित गर्ग एवं महाराजा अग्रसेन रसोईं कार्यक्रम के प्रोजेक्ट इंचार्ज श्याम सुंदर मंगला ने बताया कि महाराजा अग्रसेन रसोई कार्यक्रम में प्रतिमाह महीने के आखिरी रविवार को लगभग 250 गरीब लोगों को समाज के द्वारा निशुल्क रोटी, सब्जी उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन रसोईं के इस कार्यक्रम को अग्रसेन समाज सेक्टर 8 द्वारा संचालित किया जाता है।
महाराजा अग्रसेन रसोई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संतोष गर्ग ने बताया कि महाराजा अग्रसेन रसोई के तहत अग्रवाल समाज का कोई व्यक्ति अपने घर में जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ या किसी महत्वपूर्ण अवसर को यादगार बनाने के लिए समाज को कम से कम 500 रुपये देकर सहयोग कर सकता है जिससे महीने के आखिरी रविवार को *रसोई* का कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों में वितरित किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनित गर्ग, श्याम सुंदर मंगला, हेमंत अग्रवाल,संतोष गर्ग, आर पी गुप्ता, सतीश गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, जगमोहन गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, महेश चंद गुप्ता,सुंदर गोयल एवं अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)