
नवभास्कर न्यूज. फ़रीदाबाद: महत्वाकांक्षा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने अपना दूसरा वार्षिक दिवस फरीदाबाद स्थित इरोज एजुकेशन सोसायटी में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता “मेरी अवाज़, मेरी पहचान” का पुरस्कार वितरण समारोह 4 वर्गों में 7-15, 16-30, 31-50, 51 से ऊपर- 12 विजेताओं को सम्मानित करने के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर सुनीता (युवा एवं सांस्कृतिक अधिकारी), मुकेश गंभीर (निदेशक रेडियो महारानी), सुधीर दुआ (प्रेरक वक्ता), दीपेंद्र कांत (प्राचार्य, संगीत कला केंद्र सतयुग दर्शन) व मनीष त्रिखा (संगीत गुरु) रहे। महत्वाकांक्षा सोसायटी की आयोजक श्रीमती सपना सुरी ने बताया कि यह आयोजन न्यूनतम संख्या के साथ उचित कोविड एहतियाती उपायों के साथ किया गया था। टीम महत्वाकांक्षा ने सभी विजेताओं को बधाई दी और सभी सम्मानित अतिथियों व सदस्यों को विशेष धन्यवाद किया।
(रिपोर्टः योगेश अग्रवाल.9810366590)