
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ : नारी सशक्तिकरण मिशन पर कार्य करने वाली सामाजिक संस्था “मन की उड़ान” की ओर से रविवार को जाट भवन, सेक्टर-3, बल्लभगढ़ में एक्यूप्रेशर पद्धति पर आधारित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जरूरतमंद लोगों का अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा कमर दर्द, घुटनों के दर्द, पैरों का दर्द, सिर दर्द (माइग्रेन ), नाभि खिसकना, जोडो का दर्द, थाईराइड, सरवाइकल, गठिया, स्लिप डिस्क, लकवा, पेट रोग तथा मोटापा जैसी अन्य बिमारियों का ईलाज मशीनों के द्वारा, योग मुद्रा और एक्यूप्रेशर पॉइंट की मदद से निशुल्क किया और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गंगाशंकर मिश्रा (वरिष्ठ वैज्ञानिक, इंडियन आयल),वरिष्ठ समाजसेवी कुशलपाल, बलराम गर्ग एवं निकुंज गर्ग (अग्रवाल वैश्य समाज), एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष समाजसेवी रविन्द्र फौजदार ( चेयरमैन बालाजी पब्लिक स्कूल) साथ ही गणमान्य अतिथियों में समाज सेवी अरुण दिर्वेदी, आरडब्लुए आदर्श नगर के अध्यक्ष राजू धारीवाल, जे. पी. सिंह (चेयरमैन न्यू मिलेनियम पब्लिक स्कूल),समाजसेवी विनोद डागर, जिले चौधरी, शैलेश चौधरी (ग्रुप 4 कर्मचारी यूनियन), संगीता नेगी (मिशन जाग्रति), ट्रैफिक ताऊ वीरेन्द्र बल्हारा (हरियाणा पुलिस),समाजसेवी जितेंदर बंसल,अमित तेवतिया(सुनहरी किरण), अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, समाजसेवी अजय मित्तल, हेमराज शर्मा (मानव आधिकार संरक्षण सघं) आदि उपस्थित रहे।

इस दौरान गंगाशंकर मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में देश को आज अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने मन की उड़ान संस्था से ऐसे स्वास्थ्य आयोजनों को जारी रखने की अपील की। इस मौके पर बलराम गर्ग ने मन की उड़ान द्वारा समाजसेवा में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए चिकित्सक डॉ.पूनम जी, सहयोगी शालू गर्ग, भगत सिंह और मन की उड़ान की संयोजिका पूनम अग्रवाल एवं उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया। आयोजन के मुख्यवक्ता योगेश गुप्ता ने शिविर में आये सभी लोगों का स्वागत किया और संस्था को विशेष सहयोग देने के लिए रविन्द्र फौजदार एवं सहज सहयोग वेलफेयर सोसाइटी NGO के प्रबंधक रामदेव सिंह और उनकी टीम का धन्यवाद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश सिंह,सेवाराम दीक्षित, सुष्मिता भोमिक, लता सिंगला, अरुण चौधरी, नीलम शर्मा, विवेक पाठक, दीपा शर्मा,नीलम गोयल,विन्नी अग्रवाल, अचला अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,महेंद्र सिंह, केतन झा, राजेश कुमार एवं अन्य सदस्यों का मुख्यरूप से योगदान रहा।

(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)