
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः सहयोग वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक रामदेव सिंह और उनकी टीम के द्वारा बल्लभगढ़ के आदर्श नगर मे नारी सशक्तिकरण मिशन पर कार्य करने वाली सामाजिक संस्था “मन की उड़ान” की संयोजिका पूनम अग्रवाल एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा बल्लभगढ़ में एक्यूप्रेशर पद्धति पर आधारित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इसमें जरूरतमंद लोगों का वरिष्ट चिकित्सक डॉ.पूनम, सहयोगी शालू गर्ग, मीनाक्षी शर्मा के द्वारा लगभग 35-40 लोगों की बिमारियों का ईलाज मशीनों के द्वारा, योग मुद्रा और एक्यूप्रेशर पॉइंट की मदद से निशुल्क किया गया और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।
घुटनों के दर्द, पैरों का दर्द, सिर दर्द (माइग्रेन ), नाभि खिसकना, जोडो का दर्द, थाईराइड, सरवाइकल, गठिया, स्लिप डिस्क, लकवा, पेट रोग तथा मोटापा जैसी अन्य बिमारियों का ईलाज मशीनों के द्वारा, योग मुद्रा और एक्यूप्रेशर पॉइंट की मदद से निशुल्क किया गया।
कार्यक्रम मेे मुख्य अतिथि के रूप मे राज पाल सिंह वरिष्ठ समाज सेवी , आरडब्लुए आदर्श नगर के अध्यक्ष राजू धारीवाल, अरूण द्विवेदी वरिष्ठ समाज सेवी व जितेन्द्र बंसल समाज सेवी आदि शामिल हुए और उन्होनें मन की उड़ान की संयोजिका पूनम अग्रवाल एवं उनकी पूरी टीम का इस कैंप के आयोजन के लिए धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश सिंह, संगीता नेगी , सेवाराम दीक्षित,अरुणा चौधरी, दीपिका कौशिक, विन्नी अग्रवाल, अचला अग्रवाल,आशीष अग्रवाल, ललिता भारद्वाज ,महेंद्र सिंह,भगत सिंह, लोकेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
(रिपोर्टः योगेश अग्रवाल.9810366590)