
नवभास्कर न्यूज. बल्लबगढ़ः गौकल्याण हेतू, गौ मानव सेवा ट्रस्ट, पंजाब अग्रवाल सभा (रजि) व मिलन स्वीटस (सेक्टर 11) द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित “श्रीमद भागवत कथा ” के तृतीय दिवस रविवार को कथा व्यास जी के श्रीमुख से अत्यंत सरस भजनों के साथ “श्री हरि” की जीवों पर कृपा की अनेको घटना संगीतमय सुनाई। सदचरित्रों का दृष्टांत प्रस्तुत किया। कथा व्यास जी से आज विशेष आशीर्वाद के लिए पत्रकार योगिंद्र व भानुप्रताप,समाज सेवी दिनेश प्रताप पधारे।

गौ सेवक रूपेश यादव ने बताया कि कल कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। आज समाज को सार्थक सन्देश देते हुए कथा व्यास पूज्य महंत श्री सीता राम दास जी ने कहा कि भागवद् भक्तों के लिए समाज कल्याण व ईश्वर प्राप्ति के लिए भक्ति मार्ग ही श्रेष्ठ है। कथा श्रवण हेतू आए हुए सैंकड़ो भक्तों ने कोविड प्रोटोकॉल मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि के साथ कथा श्रवण का आनंद लिया। आज “श्री वामन अवतार”की झांकी भी सजाई गई।
गौशाला,प्रबंधन व आयोजकों की और से प्रसाद वितरण रमेश खट्टर, राकेश यादव, बालकिशन वैध व पुनीत खट्टर इत्यादि ने किया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)