
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः लकडपुर में मंदिर के पास शराब का ठेका खोले जाने से महिलाओं ने उग्र रूप धारण कर लिया। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने ठेके के बाहर लगे फ्लैक्स बोर्ड आदि भी तोड डाले।
जानकारी के मुताबिक लकडपुर रेलवे फाटक के पास खोले गए शराब ठेके के विरोध में आस-पास की महिलाएं एकत्ररित हो गई। महिलाओं का कहना है कि ठेका मंदिर के पास खोले जाने के कारण उन्हें आपत्ति है। महिलाओं ने कहा है कि अगर ठेका नहीं हटा तो 1 जून को वे इससे भी बड़ा प्रदर्शन करेंगी। इस दौरान महिलाओं ने शराब ठेके के फ्लैक्स बोर्ड भी तोड़ डाले। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर महिलाओं को वहां से हटाया। इस दौरान साधना, विमलेश, रानी, अनीता, सुनीता, मंजू, रेणू आदि मौजूद रही।
रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल