
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः पिछले करीब 36 सालों से विभिन्न पदों पर रहे प्रतापसिंह सेवानिवृत्त हो गए। फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, पटौदी आदि में प्रताप सिंह ने एसडीएम ऑफिस के क्लर्क के रूप में, एसडीएम के उपाधीक्षक के रूप मेंं, रेंज कमिश्नर के अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी। प्रताप सिंह कल फरीदाबाद मंडलायुक्त कार्यालय में अधीक्षक पद से अपनी कुल 36 साल 7 महीने की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं। इस दौरान मंडलायुक्त संजय जून सहित फरीदाबाद गुरुग्राम जिले के कई गणमान्य नागरिकों ने प्रताप सिंह का सेवा कार्यकाल को सराहा। उन्होंने बल्लभगढ़ के एसडीएम रहे सी.आर राणा और हरीश चंद जैन सहित अनेक एचसीएस और आईएएस अधिकारियों के साथ काम किया। खास बात यह है कि प्रताप सिंह अपनी 36 साल 7 महीने की नौकरी में वह एक बार भी न चार्जशीट हुए और ना ही सस्पेंड हुए।