
–देश-विदेश में ख्याति प्राप्त करने वाले अपने ही शहर के मिमिक्री कलाकार अमित गुप्ता रहे विशेष रूप से मौजूद।
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः भारत विकास परिषद बल्लभगढ़ शाखा द्वारा हरियाली तीज, शपथ ग्रहण व परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में स्काईमैप फाउंडेशन की चेयरपर्सन मीनू गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही व कार्यक्रम की अध्यक्षयता प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रमोद टिबरेवाल ने की I भारत विकास परिषद के सचिव मोहित कुमार गुप्ता ने कहा कि आज हमारे लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है कि बहुत लम्बे समय बाद भारत विकास परिषद का परिवार एकत्रित हुआ है।

इस हरियाली तीज के अवसर पर भारत विकास परिषद परिवार की महिला सपना जैन, वीना गुप्ता, भूमिका अग्रवाल, सपना गुप्ता, सविता गुप्ता, सरिता गर्ग, सपना सिंघल व दृष्टि गुप्ता ने अपनी प्रस्तुति दी। देश-विदेश में ख्याति प्राप्त करने वाले अपने ही शहर के मिमिक्री कलाकार अमित गुप्ता ने इस आयोजन में आये हुई सभी महिलाओं व बच्चो का मनोरंजन किया। उन्होंने बताया कि उन्हें करीब 56 प्रकार की आवाजे निकालने की महारत हासिल है।

मंच का संचालन महिला पतंजलि योगपीठ व बल्लभगढ़ तहसील की महामंत्री योग शिक्षिका अनुराधा शर्मा ने किया I इस अवसर पर राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राजकुमार अग्रवाल, क्षेत्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री निधि जैन, प्रांतीय महिला संयोजिका रेनू गर्ग, भारत विकास परिसद के जिला अध्यक्ष गौरव गुप्ता, जिला सचिव संदीप मित्तल, पूनम शर्मा व सविता गुप्ता सहित फरीदाबाद की सभी शाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहें I
(योगेश अग्रवाल.9810366590)