
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः भारत विकास परिषद बल्लभगढ़ शाखा की मीटिंग आयोजित हुई, जिसमें यह निर्धारित किया गया कि रविवार, 23 मई से कोरोना महामारी से लडने व इम्यूनिटी क्षमता बढ़ाने के लिए सदस्यों के घर पर जाकर आयुर्वेदिक आयुष काढ़ा निशुल्क वितरण करेगी। भारत विकास परिषद बल्लभगढ़ शाखा के सचिव मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कोरोना महामारी से लडने के लिए हम सभी को दिन में एक बार आयुर्वेदिक आयुष काढ़ा बनाकर अवश्य पीना चाहिए। जिससे कि हम सभी लोगों की इम्यूनिटी क्षमता बढ़ सके। गुप्ता ने यह भी बताया कि परिषद् के सदस्यों के अतिरिक्त अन्य किसी को भी यह आयुर्वेदिक आयुष काढ़ा लेना हो तो वह भारत विकास परिषद बल्लभगढ़ शाखा के कार्यालय ए 132 चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ से निशुल्क प्राप्त कर सकता है। इस मीटिंग में प्रमुख रूप से प्रधान मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता, मनीष ऐरन व जितेंद्र जैन उपस्थित रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)
विज्ञापन

