
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना किसी लोभ के गरीबों व जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे है। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश डागर ( हेतराम डगर) भी अपनी टीम के साथ मिलकर इस मुश्किल घडी में जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं। मुकेश डागर ने बताया कि लॉकडाऊन के दौरान वह लगातार जरूरतमंदों में भोजन और अन्य जरूरत का सामान वितरण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह कृष्णा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, होली चौक, लेबर चौक सैक्टर 55 व आशियाना सैक्टर 56 में जरुरतमंदो तक मदद पहुंचा रहे हैं। बुधवार को भी इन इलाकों में भोजन प्रसाद वितरित किया गया।
डागर ने बताया कि इस काम में उनकी मदद प्रदीप डागर, भगत डागर, सेंकी कटारिया, शमशेर रावत,डब्बू प्रधान, जीतू पांचाल, सुरेंदर शर्मा, मिठ्ठू प्रधान , रविन्दर राघव, पाठक, विक्की डागर, सुनील पांचाल, बबलू पांचाल, रविन्द्र डागर, संदीप सिंधु,मनीष तेवतिया,चन्दर,गज्जू ,राजू,तेजी बघेल,यशबीर तेवतिया, पवन,जीत रावत,बंटी, शेखर, बजरंग भाई व निक्की आदि कर रहे हैं।
रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल