
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः भाजपा के पैनलिस्ट प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला सचिव बिजेंद्र नेहरा व डॉ ललित कुमार शर्मा डिप्टी रजिस्ट्रार श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने गांव सागरपुर में गांव की चौपाल पर गांव के विद्यार्थियों, युवाओं, ग्राम पंचायत के सदस्यों के साथ बैठक की । इस बैठक में सभी से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील करते हुए मुख्यता दो विषयों पर चर्चा की । सर्वप्रथम उन्होंने गांव के युवाओं को कोराना के संक्रमण से कैसे बचा जाए उस पर चर्चा की । उन्होंने सुरक्षा कवच अभियान के तहत ग्राम वासियों से आह्वान किया की गांव का प्रत्येक नागरिक कम से कम 10 सुरक्षा कवच (मास्क) स्वयं निर्मित एवं वितरण करें जिससे संक्रमण से बचा जा सके । सभी ग्राम वासियों से आह्वान किया की वह 2 गज की दूरी का पालन करें एवं हाथों की स्वच्छता को बनाकर रखें । विजेंद्र नेहरा द्वारा हरियाणा सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्राम वासियों को भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दुधौला (पलवल ) के आगामी सत्र के कौशल के 37 प्रकार के पाठ्यक्रमों डिप्लोमा , (पीजी डिप्लोमा, डि वॉक, बी. वॉक, एम. वॉक) की जानकारी साझा की । उन्होंने युवाओं को बताया कि विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रम उद्योगों की मांग पर आधारित है, लगभग सभी पाठ्यक्रमों में पढ़ाई के साथ साथ कमाई के रूप में स्टाइपेंड के रूप में पैसा भी मिलता है एवं युवाओं में उद्योगों की नई से नई तकनीक पर अनुभव एवं कौशल का विकास होता है । इन पाठ्यक्रमों में अनुभवात्मक अधिगम है जो कक्षा, व्यावहारिक, ऑन द जॉब प्रशिक्षण के साथ एकीकृत है । देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी का उद्देश्य युवाओं को रोजगार देना है इस विश्वविद्यालय का उद्देश्य कौशल शिक्षा के माध्यम से देश के युवाओं को सशक्त बनाना है जो उन्हें अधिक रोजगारपरक और अधिक योग्य बनाता है। हरियाणा सरकार ने हरियाणा के उद्योगों में स्थानीय युवाओं को 75 % रोजगार देने का ऐतिहासिक मसौदा तैयार किया है अब हरियाणा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को तेजी से रोजगार मिलेगा एवं श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय भी बड़े पैमाने पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के साथ ही उनको उद्योगों के अनुरूप ट्रेनिंग देकर हुनरमंद बनाने का काम भी करेगा, जिससे कि ना सिर्फ पृथला विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश के युवाओं को लाभ होगा, युवाओं को रोजगार देना हरियाणा सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है इसलिए युवाओं के बीच जाकर उनको रोजगार की जानकारी लगातार दी जाती रहेगी।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल)