
नवभास्कर न्यूजः. फरीदाबादः भाजपा के पैनलिस्ट प्रदेश प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा ने फरीदाबाद जिले के गांव मच्छगर में भारत सरकार द्वारा किसानों के हित में लाए गए तीन अध्यादेशों की जानकारी किसानो को देकर अध्यादेश की कॉपी उनको वितरित की। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग किसानों के बीच में दुष्प्रचार कर रहे हैं परंतु प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ जी के नेतृत्व में भाजपा के सभी कार्यकर्ता किसानों तक लगातार सच्चाई पहुंचाने का काम कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि मोदी जी द्वारा
1. कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश 2020″
2. किसान सशक्तिकरण तथा संरक्षण मूल्य आश्वासन तथा कृषि सेवा अध्यादेश 2020″
3.आवश्यक वस्तु संशोधन अधिनियम 2020″ एक देश एक बाजार को लेकर इन अध्यादेशों के माध्यम से किसान को असली आजादी मिली है।
उन्होंने कहा कि किसानों की बहुत पुरानी मांग थी कि किसान अपनी फसल का दाम खुद तय क्यों नहीं कर सकता, अब किसान पूरे देश में कहीं भी अपने खुद के तय किए हुए रेट पर अपनी फसल को ऑनलाइन कहीं भी बेच सकता है। अपनी फसल की डायरेक्ट मार्केटिंग कर सकता है। किसी व्यापारी या कंपनी से डायरेक्ट समझौता करके अपनी फसल को अधिक दामों पर बेच सकता है। पुरानी व्यवस्था भी उसी तरह रहेगी, मंडी भी पहले की तरह ही रहेंगी, एमएसपी भी पहले की तरह ही रहेगी, जो किसान मंडी से बाहर और एमएसपी से अधिक पर अपनी फसल बेचना चाहते हैं ,उनके लिए अब सुनहरा अवसर होगा। मंडी से बाहर फसल बेचने पर किसान पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगेगा एवं व्यापारी या कंपनी को किसान की फसल का भुगतान तुरंत ही या अधिकतम 3 दिनों के अंदर करना ही होगा। मोदी सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसान की आमदनी को दोगुनी करना है। सरकार ने PM किसान सम्मान निधि, भावांतर भरपाई योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना, PM फसल बीमा योजना, वर्तमान में फसल की लागत का डेढ़ गुना मूल्य देना, हर टेल तक पानी पहुंचाना, बिजली के रेट कम करना, फल फूल सब्जी जैविक खेती के साथ साथ बागवानी और पशुपालन व मत्स्य पालन को बढ़ावा देना,सहकारी बैंकों का ब्याज व जुर्माना माफ करना, किसान क्रेडिट कार्ड एवं सोयल हेल्थ कार्ड बांटना, हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण का गठन करना, एमएसपी पर खरीद करना, आदि अनेक किसान हितेषी कार्य किए हैं। भाजपा द्वारा किसान हितेषी कार्य करने पर ही स्वयं स्वामीनाथन जी ने भी मोदी सरकार की तारीफ की थी। नेहरा ने कहा कि हम फरीदाबाद जिले के सभी गांवों में किसानों को मोदी मनोहर सरकार के किसान हितेषी कार्यों की जानकारी देंगे।
इस अवसर पर मच्छगर गांव की सरदारी में गांव के सरपंच नरेश धनखड, एडवोकेट जयप्रकाश धनखड़, सत्यवीर धनखड़, राम सिंह धनखड, गिर्राज सिंह धनखड, कृपाराम धनखड , मास्टर महावीर सिंह धनखड, सरदार धनखड, गजराज धनखड, मास्टर दौलतराम धनखड, मीर सिंह धनखड, रणवीर सिंह धनखड, हवलदार बिजेंदर धनखड, पवन धनखड, फौजी सुखवीर सिंह धनखड व सुन्दर शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)

