
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद(6 मार्च): उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा 75 प्रतिशत रोजगार बिल पारित किए जाने से उत्साहित पृथला हलके के गांव भनकपुर व नगला जोगियान के लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक युवा व ग्रामीणों ने जननायक जनता पार्टी का दामन थाम लिया। 2 मार्च को महामहिम राज्यपाल ने हरियाणा प्रदेश में युवाओं को स्थानीय रोजगार में 75% आरक्षण देने के बिल पर हस्ताक्षर कर बिल पारित किया। इसको लेकर प्रदेश भर के युवा एवं बुजुर्गों में खुशी का माहौल है। वही आज पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव भनकपुर व नगला जोगियान में जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर का स्वागत करते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक युवाओं व कुछ ग्रामीणों ने जननायक जनता पार्टी में आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ली। तेजपाल डागर ने बताया कि प्रदेश के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता से वादा किया था की प्रदेश में सरकार बनने पर स्थानीय रोजगार में प्रदेश के युवाओं को 75% रोजगार का हक दिया जाएगा। अपना वादा पूरा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने जनता का विश्वास जीत लिया है। तेजपाल डागर ने कहा कि उपमुख्यमंत्री की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। उन्होंने प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर व जिला प्रवक्ता अनिल खुटैला, सुनील शास्त्री, प्रवीण त्यागी, प्रदीप गुर्जर ने पार्टी में शामिल होने वाले युवा व ग्रामीणों को पटका पहना कर पार्टी में शामिल किया। पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से गांव भनकपुर के युवा रतन सिंह, जहान सिंह ,मोरपाल ,मुकेश पांचाल ,अशोक रावत, गौरव, अमरचंद ,मुकेश रावत ,कृष्ण रावत, व गांव नगला जोगियान से श्री जितेंद्र, सतपाल, अजय भगत जी ,करण सिंह ,गोपाल, भूपेंद्र, पप्पू, कंवरलाल ,नरेश ,गौरव ,रिसपाल योगेश ,सुमित आदि ने पार्टी का पटका पहन पार्टी की सदस्यता ली।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)