
नवभास्कर न्यूज. बल्लबगढ़ः
श्री पाशर्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ द्वारा श्री पाशर्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान बेहद बडे निर्वाण लड्डडू को भगवान पर अर्पित किया गया।श्री पाशर्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ के प्रधान सुरेश चन्द जैन ने बताया कि श्री पाशर्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर परम पूज्य मुनि 108 श्री अनुमान सागर जी महाराज व छुन्लक 105 श्री अविरल सागर जी महाराज के सानिध्य में 23 किलो का निर्वाण लड्डू चढ़ाया व ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर श्री पाशर्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ के सदस्य जैन समाज के संजय जैन, विनीत जैन, अनुज जैन, भरत जैन, अंशुल जैन, पंकज जैन, विशाल जैन, प्रवीण जैन, बृज मोहन जैन, उत्कर्ष जैन, चन्द्र सेन जैन, दीपक जैन, प्रणव जैन व हरीश बंसल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)