
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः चावला कालोनी में पंचायत भवन के पास एडवोकेट अजय ठाकुर ने अपनी बेटी का जन्म दिन अनूठे तरीके से मनाया। उन्होंने बेटी के जन्म दिन पर भंडारा आयोजित कर बेटा-बेटी में भेदभाव करने वालों को भी एक संदेश दिया कि बेटा का ही नहीं बेटियों का भी जन्म दिन बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। जानकारी के अनुसार मंगलवार को एडवोकेट अजय ठाकुर की बेटी ईशिता ठाकुर का जन्मदिन था। ईशिता के चाचा एडवोकेट एवं समाजसेवी विजय सेन ने बताया कि ईशिता के जन्म से लेकर अब तक लगातार 7 सालो से वह ईशिता के जन्मदिन पर भंडारा करते आ रहे है। अब ईशिता 7 साल की हो गई है तो वह भी अब अपने हाथों से गरीबों को खाना देती है। मंगलवार को हुए भंडारे में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

ईशिता के पिता अजय ठाकुर ने कहा कि जहां एक तरफ बेटी के पैदा होने पर मां-बाप के चेहरे पर मायूसी छा जाती है, वहीं वह और उनके परिवार के लोग बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बेटे-बेटी में कोई फर्क नहीं मानते हुए बेटियों और बहुओं का जन्मदिन भी सेवा कार्य करके मना रहे हैं, ताकि समाज में नारी जाति के प्रति सम्मान की भावना फले फूले।
योगेश अग्रवाल.9810366590