
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम जहां कोरोना से लड़ने के लिए दिन रात मेहनत कर मरीजों को स्वस्थ करने का काम कर रही है ,वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जैसी भयंकर बीमारी की परवाह किए बिना स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश अनुसार फैमिली प्लानिंग के अंतर्गत नसबंदी के ऑपरेशन के कार्य भी शुरू कर दिए है ।
फैमिली प्लानिंग विभाग के चिकित्सा अधिकारी राठी ने बताया कि
इस बीच नसबंदी ऑपरेशन बादशाह खान अस्पताल में सफलतापूर्वक शरू कर दिए गए है। यही नहीं ऑपरेशन कराने के बाद महिलाओं को सरकार की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं।
बादशाह खान अस्पताल के पी पी सी विभाग में तैनात चिकित्सा अधिकारी सुभ्रांत राठी ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया है। डॉ संभ्रांत राठी ने बताया कि अस्पताल की टीम लगातार कोरोना जैसे वायरस से लड़ाई लड़ कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य दे रही है
वही 1 महीने से ज्यादा समय से बंद नसबंदी के कार्य को फिर से सरकार के आदेश अनुसार बादशाह खान अस्पताल में शुरू कर दिया गया है डॉ राठी ने बताया कि सावधानीपूर्वक यहां पर नसबंदी के कार्य को शुरू किया गया है।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)