
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः तिरखा कालोनी रेजीडेंस वैलफेयर एसोसिएशन की विशेष बैठक शिव महावीर पार्क में आयोजित हुई। जिसमें वैलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसकी अध्यक्षता शुभराम रिटायर्ड थानेदार ने की। सभा में पिछले तीन साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया तथा पिछले तीन साल में तिरखा कालोनी में व शिव महावीर पार्क में हुए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया गया। सभी ने प्रस्ताव पास करके सहमति से अगले 3 साल के लिए नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से फैसला लिया। इसमें बाल किशन उर्फ बाली को तीसरी बार लगातार प्रधान नियुक्त किया गया। मीटिंग में मुख्य तौर पर केपी भाटी वकील व शुभराम थानेदार की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी का चयन हुआ व पुरानी कार्यकारिणी को ही तीन साल के लिए कार्य करने का अधिकार दिया गया। चुनाव में पुन: बालकिशन उर्फ बाली को प्रधान, अन्य पदाधिकारियों में मा. सतीश अधाना को महासचिव, दयाचंद शर्मा को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। इसके अलावा तुलसीराम शर्मा, सरदाराम फौरमेन, संदीप चाहर, विजयपाल भाटी, सुवलेश मलिक, पिस्ता चौधरी, संदीप चौधरी, अजय भाटी, सुरेंद्र कपासिया, संदीप परमार, डा. संतोष वर्मा, गिर्राज सरपंच, फूल सिंह प्रधान, कैप्टन वीर सिंह, कैप्टन दर्शन सिंह, लक्ष्मीनारायण शर्मा, दिनेश उपाध्याय, यशपाल भाटी, जगदेश भाटी, केके सिंह भाटी, रामचंद्र सैनी, ओमप्रकाश आदि कार्यकारिणी के पदाधिकारी चुने गए। बालकिशन बाली ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वे कालोनी के विकास के लिए अपनी टीम के साथ मिलकर इसी तरह से कार्य करते रहेंगे और कालोनी के विकास को और अधिक गति दिलवाएंगे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)