
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढः श्री राधे मित्र मंडल (रजि०) चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ व एकादशी निशान यात्रा परिवार पलवल द्वारा श्री राधारानी डाक ध्वजा यात्रा के कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर बल्लभगढ़ कार्यालय पर रविवार को बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि श्री राधे मित्र मंडल (रजि०) चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ व एकादशी निशान यात्रा परिवार पलवल के संयुक्त तत्वधान में शनिवार 28 नवम्बर को श्री राधारानी डाक ध्वजा यात्रा निकालने जा रहा है जो बल्लभगढ़ से प्रारम्भ होकर श्री राधा रानी मंदिर बरसाना में पहुँच कर सम्पन्न होगी । इस डाक ध्वजा यात्रा में 51 सदस्यों की टीम होगी।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रेम प्रकाश शास्त्री, लोकेन्द्र शास्त्री, रेवती प्रसाद गर्ग, प्रवीण गर्ग, दिनेश मंगला, पारस अग्रवाल, नितिन मित्तल, हरकेश गुप्ता, प्रदीप शर्मा, महेश तेवतिया व एकादशी निशान यात्रा परिवार पलवल के प्रधान तुलसी सिंगला उपस्थित रहे।
(रिपोर्टः योगेश अग्रवाल.9810366590)
