
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादःबल्लभगढ़ में मिनी सचिवालय ,स्व श्रीमती सुषमा स्वराज कन्या महाविद्यालय और रानी की छतरी के जीर्णोद्धार का काम लगभग अंतिम चरण में हैं। तीनों का उद्घाटन का कार्य अब जल्द ही होने वाला है। बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद, डीसीपी कुशल पाल सिंह, एसीपी मनीष सहगल के अलावा प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा और पीडब्ल्यूडी के एसडीओ जसमेर सिंह सहित सभी अधिकारियों ने नव निर्मित इमारतों का निरीक्षण किया। जल्द ही ये इमारते आम जनता के लिए शुरू हो जाएंगी । मिनी सचिवालय बनने से लाखों लोगों को एक छत के नीचे ही अधिकारियों का बैठने का लाभ मिलेगा।
साथ ही बल्लभगढ़ की बेटियों और आसपास के इलाके से आने वाली बेटियों को भी भव्य इमारत में स्वच्छ वातावरण के अंदर पढ़ने का भी अवसर मिलेगा।
प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के प्रयासों से ही आज लगभग 300 पुरानी रानी की छतरी का जीर्णोद्धार होने के बाद इलाके के लोग शहीद राजा नाहर सिंह से जुड़ी धरोहरों को देख सकेंगे और इतिहास को जान सकेंगे।