
नवभास्कर न्यूज. बल्लबगढ़ः लॉकडाऊन की सख्ताई के दौरान पिछले करीब डेढ माह से क्राइम की वारदातें न के बराबर हो रही थी,किंतु अब ढील मिलते ही क्राइम का ग्राफ फिर बढना शुरू हो गया है। गुरुवार को बल्लबगढ़ इलाके में एक ही दिन में हत्या की दो वारदात हुई। एक वारदात मेें भतीजे ने सुंआ घोपकर अपने चाचा की हत्या कर दी तो दूसरी वारदात में किसी ने गला रेत कर एक व्यक्ति की हत्या कर शव सेक्टर दो में पानी की टंकी के पास फैंक दिया।
बल्लबगढ़ के सेक्टर 2 में पानी की टंकी के पास खाली प्लॉट में पुलिस को एक व्यक्ति की लाश मिली है। किसी ने उसके गले को तेज धारदार हथियार से रेत कर यहां डाल दिया। पुलिस को अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस का मानना है कि शिनाख्त के बाद ही हत्या की वारदात का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस जाच में जुटी है।
वहीं दयालपुर में भतीजे ने चाचा की सुआ घोंप कर हत्या कर दी। भतीजा राहुल अपने पिता नीलू हुड्डा से लड़ रहा था। चाचा सुरेंद्र हुड्डा ने इस लड़ाई में राहुल का विरोध किया तो राहुल ने इस विरोध के चलते चाचा को मार डाला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्टः योगेश अग्रवाल