
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः बल्लबगढ़ में नवनिर्मित लघु सचिवालय में वकीलों की सीटों को लेकर चल रहे विवाद में अब नया मोड आ गया है। वकील व प्रशासन के बीच विवाद गहराता जा रहा है। वकीलों ने प्रशासन के खिलाफ कोर्ट में केस फाइल कर दिया ,जिस पर न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनकर निर्देश दिया है कि बल्लबगढ़ सब डिविजनल कंपाउंड में अगले आदेश तक ऑफिशियल या अनऑफिशियल किसी भी तरह से ड्रा व कंस्ट्रक्शन न किया जाए।
अधिवक्ता रविंद्र अधाना ने बताया कि लगभग दो सप्ताह पूर्व प्रशासन द्वारा बिना किसी लिखित नोटिस के अवकाश वाले दिन बल्लबगढ़ सब डिविजनल कंपाउंड में वकीलो के बने बनाये टीन शेडो को तोड़ दिया गया था, जिस पर आक्रोशित वकील लगभग एक सप्ताह तक यहां हड़ताल पर बैठे रहे। बाद में फ़रीदाबाद बार एसोसिएशन के हस्तक्षेप के बाद बल्लबगढ़ बार एसोसिएशन व प्रशासन द्वारा विवाद सुलझा लिया गया और हड़ताल खत्म कर दी गई।
अधिवक्ता रविंद्र अधाना ने बताया कि फ़रीदाबाद बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैंसला, महासचिव ओमदत्त शर्मा व बल्लबगढ़ बार एसोसिएशन के प्रधान व कुछ पदाधिकारी व वसीका नवीस की एक कमेटी बना कर वकीलों की सीटों को लेकर एक लिस्ट बनाई गईं और ड्रा की तैयारी की गई, लेकिन प्रशासन की मनमानी के चलते वह ड्रा नही हो पाया।
विवाद बढने पर प्रशासन द्वारा फिर से ड्रा करवाने की बात कही गई और कुछ चुनिंदा लोगो को सीट देने की बात की गईं, इसके विरोध में कुछ अधिवक्ताओ ने अधिवक्ता रविंदर सिंह व अन्य अधिवक्ताओं के माध्यम से 02 जून को रविंदर अधाना एवं अन्य बनाम सब डिविजनल बल्लबगढ़ एवं अन्य-एक वाद दायर किया, जो कि अमित नैन, सिविल जज फ़रीदाबाद की कोर्ट में पेश हुआ और न्यायालय ने उक्त वाद पर दिनांक 03.जून के लिए नोटिस जारी कर प्रतिवादियों को पेश होने के आदेश किये। जिस पर सब डिविशनल मजिस्ट्रेट बल्लबगढ़ व अतिरिक्त उपायुक्त अधिवक्ता के मार्फ़त पेश हुए। दोनों पक्षों की तरफ से बहस हुई, जिसमे प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के खिलाफ जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैसला, महासचिव ओमदत्त शर्मा व पूर्व अध्यक्ष एल एन पाराशर ने वकीलो के हित में अपनी बात रखी।
दोनों पक्षों को सुनकर न्यायालय द्वारा प्रतिवादियों को बल्लबगढ़ सब डिविजनल कंपाउंड में अगले आदेश तक ऑफिसशयल या अनऑफिशियल किसी भी तरह से ड्रा व कंस्ट्रक्शन न करने के आदेश किये और अगली तारीख 10 जुलाई मुकंबल की गई है।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)