
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः श्री मेहन्दीपुर बाला जी सेवा समिति ट्रस्ट बल्लभगढ़ द्वारा श्री बाला जी का प्रथम महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा।इस जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य जागरण का आयोजन अग्रवाल पब्लिक स्कूल मैन बल्लभगढ़ के प्रांगण में 24 दिसम्बर शनिवार की शाम 7:00 बजे से श्री बालाजी महाराज की इच्छा तक किया जाएगा। श्री मेहन्दीपुर बालाजी सेवा समिति ट्रस्ट के प्रधान संजीव यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वयं महेंदीपुर वाले बालाजी महाराज होंगे।इस कार्यक्रम के मंच का संचालन रवि रावत करेंगे। बालाजी महोत्सव में तरुण सागर दिल्ली से, राजू बाबरा आगरा वाले, जोगिन्दर बृजवासी कठुमर वाले,संध्या तोमर मीठापुर से राशि पाटनी फरीदाबाद से श्री बालाजी महाराज के भजनों का गुणगान करेंगे। संजीव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री बालाजी महाराज के महोत्सव पर बाबा का भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, 56 भोग व सीता रसोई मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।सीता मां रसोई में सभी भक्तों के लिए कार्यक्रम के शुरू होने के उपरांत लगभग शाम 7:00 बजे से ही भंडारे का आयोजन भी ट्रस्ट के द्वारा किया जाएगा।उन्होंने बताया कि ट्रस्ट का बालाजी महाराज का यह कार्यक्रम पहला कार्यक्रम है इसको सफल बनाने व लोगो को इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रभु राम व बालाजी महाराज की भक्ति से जोड़ने का पूरा प्रयास रहेगा। स्कूल प्रांगण में आये हुए भक्तों को बाबा के दर्शन करने व उनके भजनों को सुनने में कोई असुविधा ना हो इसके लिए भी ट्रस्ट का हर संभव प्रयास रहेगा। इस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए सचिन वत्स,योगेश मित्तल,ओंकार सिंह तोमर,यतेंदर अग्रवाल,अतुल गोयल,अंशुल गोयल,अमित गोयल,कृष्ण तनेजा,सचिन वर्मा,जय अरोड़ा,सचिन गर्ग,मनमोहन शर्मा,राजकुमार इत्यादि मुख्य रूप से सहयोग करेंगे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)