
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद(14मार्च): फरीदाबाद के डिप्टी यशपाल यादव के आदेशनुसार एवं जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ फरीदाबाद के निर्देशानुसार 15 दिनों के लिए स्पेशल सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज सुबह वर्ल्ड स्ट्रीट ओमैक्स नहर पार एवं बीपीटीपी चौक पर जन जागरण सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को समझाया गया। नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत लोगों को जागरूक किया गया की सभी ट्रैफिक नियम को पालन करें वरना आपका चालान सीसी टीवी के माध्यम से घर पर भी आ सकता है। रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने बताया की नया मोटर वहीकल एक्ट जो की पूरे देश में सितम्बर 2019 से लागू कर दिया है,इस एक्ट के अनुसार 10 गुना जुर्माना पुलिस के द्वारा लिए जा रहा है परंतु अभी तक सभी लोगों को नया सड़क क़ानून की जानकारी पूरी तरह नहीं है। सीसीटीवी के माध्यम से जब उनका चालान 10 गुना बढ़कर घर पहुँचता है तो वो दुखी होते हैं। यहाँ आए माता पिता को समझाया कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन ना दे। वरना आपको जेल हो सकती है,साथ में 25000 रुपए का जुर्माना हो सकता है। बीपीटीपी चौक पर ऑटो वालों को समझाया गया कि अपनी ऑटो पर जल्द से जल्द हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवा ले और लोगों को समझाया कि ज़ेबरा क्रॉसिंग पर ही रुके।

इस जागरूकता अभियान में स्टेट रोड सेफ़्टी काउन्सिल सदस्य सरदार देवेन्द्र सिंह,सौरव बिंदल, अंकुर शरण ,जसप्रीत , जसबीर सिंह व अन्य लोग मोजूद रहे। स्पेशल अभियान में ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह एवं पूर्व सब इंस्पेक्टर हुकुम सिंह ने साईकिल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और यहां पर साइकिल रैली भी निकाली गई ।इस अभियान में गरीफा ग्रेटर फरीदाबाद के प्रेसिडेंट निर्मल कुलश्रेष्ठ एवं कैप्टन सतेंद्र सिंह ने एवं रेनू खट्टर व विमल खंडेलवाल और सुरेंद्र दहिया व अंकुर शरण ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)
विज्ञापन

